पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के ड्रग तस्करी मामले की जांच कर रही एसआईटी मोहाली कोर्ट पहुंच गई है। एसआईटी ने कोर्ट में याचिका दायर कर उनके घर की तलाशी वारंट की मांग की है। वहीं मजीठिया के वकीलों ने एसआईटी द्वारा दायर आवेदन की कॉपी की मांग करते हुए याचिका दायर की है।
मजीठिया के वकीलों ने कोर्ट से यह भी जानकारी मांगी है कि किस जगह की तलाशी ली जानी है। हालांकि सरकार की ओर से पेश वकीलों ने इस आवेदन को गलत बताया है। वहीं, इस मामले में आज 5 अप्रैल को बहस होगी। मजीठिया के खिलाफ मामला स्टेट क्राइम ब्रांच में दर्ज है।
हालांकि, बिक्रम सिंह मजीठिया ने पहले ही एक वीडियो जारी कर कहा था कि सरकार उनके खिलाफ नया मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है। ऐसे में उनके घरों की जांच के लिए सर्च वारंट लिया जाएगा। पूरी तैयारी 2027 में होने वाले चुनाव से पहले उन्हें फंसाने की है।