कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है कि अगर केंद्र में इंडिया अलायंस की सरकार बनी तो सबसे पहले ‘अग्निवीर योजना’ बंद कर दी जाएगी। दरअसल, वह गुरुवार को यहां पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ सेना के तीन सेवानिवृत्त अधिकारी भी मौजूद थे।
बाजवा ने कहा कि जब केंद्र में हमारी सरकार थी तो 18 साल की उम्र के युवाओं को सेना में भर्ती किया जाता था। पहले नौजवान कम से कम 18 वर्षों तक देश की सेवा करते थे। अब बीजेपी ने इसे घटाकर सिर्फ चार साल कर दिया है। ‘अग्निवीर’ योजना से पंजाब और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों को नुकसान हुआ है जब कि पंजाबियों में देशभक्ति की भावना है।