खन्ना : पंजाब के खन्ना में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एक ड्रग तस्कर को 1.5 किलो आइस ड्रग और 1 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सुखमन सिंह सनी के रूप में हुई है, जो अमृतसर का रहने वाला है और इन दिनों खरड़ के शिवजोत अपार्टमेंट में किराए पर रह रहा था। पुलिस को शक है कि यह ड्रग्स कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों तक पहुंचाई जा रही थी।
एसएसपी डॉ. ज्योति यादव बैस ने जानकारी दी कि 1 जुलाई को सिटी थाना-2 की पुलिस ने मीट मार्केट के पास विक्की नाम के युवक को 10 ग्राम नशे के साथ पकड़ा। पूछताछ में विक्की ने बताया कि वह यह नशा खरड़ में रहने वाले सुखमन से खरीदता था। सुखमन अपनी लग्ज़री क्रूज़ कार में आकर अपार्टमेंट गेट पर नशा सप्लाई करता था।
इस खुलासे के बाद CIA और थाना-2 की टीमों ने मिलकर सुखमन को घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया। उसकी क्रूज़ कार की तलाशी लेने पर 1.5 किलो आइस ड्रग और 1 किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है। सुखमन को तीन दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है।