लुधियाना में 3 दिन बाद भी कपड़ा कारोबारी लापता

पंजाब के लुधियाना में तीन दिन पहले यानी वीरवार की रात जुबली कॉम्प्लेक्स में वकील के पास सेल टेक्स की रिटर्न भरवाने आए गुजरात के टैक्स्टाइल कारोबारी सुजीत दिनकर पाटिल को करीब 5 लोगों ने I20 कार में किडनैप कर लिया था। कारोबारी का अभी कुछ अता-पता नहीं है।

लेकिन सूत्रों मुताबिक पता चला है कि किडनैपरों को CIA और थाना डिवीजन 2 की पुलिस ने दबोच लिया है लेकिन पुलिस ने अभी इस मामले की पुष्टि नहीं की। जल्द पुलिस इस मामले में आज खुलासा कर सकती है।

 

सूत्रों मुताबिक पता चला है कि कार में लगे GPS सिस्टम की मदद से किडनैपरों की लोकेशन पुलिस को ट्रेस हो गई थी। जिसके बाद किडनैपरों को पुलिस ने दूसरे राज्य में रेड करके दबोचा है। उम्मीद है कि पुलिस आज इस मामले में प्रेस कान्फ्रेंस कर सकती है। वही सीनियर अधिकारियों ने जल्द ही उक्त मामले में खुलासा करने का दावा किया है।

 

पुलिस ने शुरुआती जांच में कारोबारी के पार्टनर व उसके साथियों पर मामला दर्ज किया कर लिया था। जिसके बाद पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दूसरे राज्य में छापेमारी कर रही थी।

 

 

जानकारी के अनुसार जनकपुरी बाजार से वीरवार को गुजरात के कारोबारी सुजीत दिनकर पाटिल को 5 लोग I-20 कार में जबरन अपहरण करके ले गए थे। जिसकी सूचना मिलने पर एडीसीपी इन्वेस्टिगेशन अमनदीप सिंह बराड़, एडीसीपी 1 जे.एस संधू, एसीपी सेंट्रल अनिल भनोट व थाना डिवीजन 2 व सीआईए 1 की पुलिस मौके पर पुहंची थी। पुलिस ने घटनास्थल पर से मिली सीसीटीवी कैमरों की फोटोज कब्जे में लेकर कारोबारी के पार्टनर राजिंदर बाई व उसके साथियों पर मामला दर्ज किया।

घटनास्थल से पुलिस को मिले आरोपियों की कार के नंबर को ट्रेस करते हुए पुलिस सेफ सिटी के कैमरो की मदद से दिल्ली रोड की तरफ पुहंची। जिसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीमें दूसरे राज्यो में दबिश देने के लिए निकली। पुलिस आरोपियों तक उनकी कार में लगे जीपीएस सिस्टम की लोकेशन से पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *