पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर बुधवार (20 नवंबर) को उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई। इन सीटों में गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला शामिल हैं। चुनाव आयोग के अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक चारों सीटों पर 63% वोटिंग हुई है। अभी आंकड़ों में बदलाव हो सकता है। रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा।
राज्य में पिछले 10 सालों में 6 उपचुनाव हुए हैं। उपचुनाव में 10 में से 8 विधानसभा सीटों पर वही पार्टी जीती, जो सत्ता में थी। यानी पिछले उपचुनावों का ट्रेंड देखें तो इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) को सत्ता में होने का फायदा मिल सकता है।
2 सीट विपक्षी पार्टियां जीतने में कामयाब रहीं। इन दो सीटों के वोटर टर्नआउट पर नजर दौड़ाएं तो अगर वोट प्रतिशत 60 से 80 फीसदी के बीच रहता है तो इसका फायदा विपक्षीय दल को पहुंच सकता है।
इस चुनाव में AAP को 3-2 सीट और कांग्रेस को एक-दो सीट मिल सकती है। जबकि भाजपा फाइट में नहीं दिख रही।