पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी डॉ. नवजोत कौर के कैंसर का उपचार आयुर्वेदिक तरीके से करने के दावे पर यू-टर्न ले लिया है। अब उन्होंने कहा है कि डॉक्टरों का इलाज सर्वोपरि है। रविवार (24 नवंबर) को नवजोत सिद्धू अपनी पत्नी को अमृतसर में आउटिंग कराने के लिए लेकर गए। इसे लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट की।
सिद्धू ने पत्नी के लिए चांद सा रोशन चेहरा, जुल्फों का रंग सुनहरा… गाना भी गाया। इसके बाद दोनों ने मार्केट में चाय पी और लोगों से बातचीत की। यहीं सिद्धू ने कहा कि डॉक्टरों का इलाज सर्वोपरि है, लेकिन इलाज के साथ क्या करना है, सब बताऊंगा। इसके लिए किसी से एक पैसा नहीं लूंगा। मोटिवेशनल टॉक करूंगा। मोटिवेशनल टॉक के बहुत पैसे मिलते हैं, लेकिन मैं इस काम का कोई पैसा नहीं लूंगा।
21 नवंबर को नवजोत सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि पत्नी की डाइट में बदलाव कर उन्होंने कैंसर स्टेज-4 से जंग जीती है। सिद्धू की वीडियो के बाद विवाद हो गया और टाटा मेमोरियल अस्पताल के डॉक्टरों ने इसका खंडन किया।
डॉक्टरों ने कहा था कि सिद्धू की बताई कुछ चीजों पर रिसर्च चल रही है, लेकिन इनसे ठीक हो जाने का दावा सही नहीं है। लोगों को कैंसर जैसे लक्षण होने पर तुरंत अस्पताल में जांच करानी चाहिए।