Wednesday, August 20, 2025
Wednesday, August 20, 2025

मंत्री बैंस द्वारा आई. टी. आई. नंगल के रोज़गार मेले का दौरा, नौजवानों को अपने हुनर को निखारने के लिए किया उत्साहित

Date:

 

चंडीगढ़, 21 मई

नौजवानों को अधिक से अधिक नौकरियों के मौके प्रदान करने के प्रति पंजाब सरकार की वचनबद्धता के अंतर्गत आज आई. टी. आई. नंगल में तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा लगाए गए रोज़गार मेले के दौरान 516 उम्मीदवारों को अलग अलग कंपनियों द्वारा ऑफर लेटर दिए गए।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब के तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि इस रोज़गार मेले के लिए कुल 1013 उम्मीदवारों ने नाम दर्ज करवाया था। इस रोज़गार मेले में 26 पब्लिक और प्राईवेट क्षेत्र की कंपनियों ने भाग लिया और इस दौरान 516 उम्मीदवारों को ऑफर लेटर प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि स्वराज डिवीज़न एम एंड एन, आर. एस. मैनपावर, बी. एस. एन. एल., एस. एम. एल. इसूज़़ू और आई. टी. एल. सोनालिका जैसी प्रमुख कंपनियों की तरफ से 224 उम्मीदवारों का चयन किया गया, जोकि कुल प्लेसमेंट का लगभग 43.4 फ़ीसद है।

कैबिनेट मंत्री ने आई. टी. आई. नंगल में रोज़गार मेले का दौरा किया, नौजवानों को अपने हुनर को और निखारने के लिए उत्साहित किया क्योंकि पंजाब सरकार सरकारी और निजी क्षेत्रों में हज़ारों रोज़गार के मौके प्रदान कर रही है।

स. हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि नौजवानों को रोज़गार के मौके प्रदान करने के लिए राज्य सरकार के अथक यत्नों के सकारात्मक नतीजे सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार उद्योग जगत की ज़रूरतों और हुनरमंद कार्यबल के बीच की दूरी को खत्म करके नौजवानों को रोज़गार के समर्थ बनाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि रोज़गार मेले की सफलता राज्य के मज़बूत उद्योग-अकादमिक मंच और विद्यार्थियों की योग्यता का प्रमाण है।

उन्होंने कहा कि जिन उम्मीदवारों को नौकरी की पेशकश नहीं हुई, उनके साथ तकनीकी शिक्षा विभाग संपर्क करेगा और उनकी योग्यता के अनुसार उचित रोज़गार के मौके प्रदान करेगा जिससे उनको आत्म- निर्भर बनाया जा सके।
—–

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को लेकर पंजाब सरकार ने जारी किए निर्देश

  जालंधर/चंडीगढ़ (: पंजाब सरकार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में...

लुधियाना में पति से परेशान युवती ने किया सुसाइड:6 महीने पहले की लव

लुधियाना--पंजाब के लुधियाना में बिहार की रहने वाली युवती...

अब ट्रेन यात्रियों के सामान का भी चैक होगा वजन! रहें Alert नहीं तो …

  पंजाब : ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की...

पाकिस्तान में सतलुज पर बना बांध टूटा:फिरोजपुर के 12 गांव में आ रहा पानी

चंडीगढ़---पड़ोसी राज्य हिमाचल में हो रही तेज बारिश की...