भू जल व किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए मान सरकार का बड़ा कदम

 

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य के कीमती भूजल को 15-20% तक बचाने के लिए एक और ठोस कदम उठाते हुए आज गुरुवार को डायरेक्ट सोइंग ऑफ राइस (डीएसआर) योजना की शुरुआत की। यह तकनीक भूजल के लगातार घटते स्तर को रोकने में मददगार साबित होगी और साथ ही किसानों की आमदनी को भी बढ़ावा देगी।
मुख्यमंत्री ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि उनके कार्यभार संभालने के बाद से ही सरकार किसानों के हित में कई ऐतिहासिक पहल कर चुकी है। उन्होंने कहा कि इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए राज्य सरकार ने धान की डीएसआर तकनीक को प्रोत्साहित किया है, जिसके तहत आज (गुरुवार) से बुआई शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बताया कि इस खरीफ सीजन में सरकार का लक्ष्य पांच लाख एकड़ भूमि को डीएसआर तकनीक के अंतर्गत लाने का है।
मुख्यमंत्री ने किसानों से इस योजना का अधिकतम लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि यह पहल एक तरफ जहां पर्यावरण के अनुकूल टिकाऊ खेती को बढ़ावा देगी, वहीं दूसरी ओर भूजल संरक्षण में भी सहायक होगी। उन्होंने यह भी बताया कि डीएसआर अपनाने वाले किसानों को राज्य सरकार की ओर से प्रति एकड़ ₹1,500 की वित्तीय सहायता दी जा रही है। इसके लिए वर्ष 2025-26 के बजट में ₹40 करोड़ की राशि निर्धारित की गई है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान 10 मई से 30 जून 2025 तक agrimachinerypb.com पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *