चेन्नई–बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की हालत खराब है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले के पहले दिन गुरुवार को भारतीय टीम 168 रन बनाने में 6 विकेट गंवा चुकी है। रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर हैं।ओपनर यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 39 रन की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने 4 विकेट लिए। मेहदी हसन मिराज और नाहिद राणा ने 1-1 विकेट लिया है।बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेशी पेसर्स ने शुरुआत से भारतीय पारी को दबाव में रखा। भारत ने 34 रन तक 3 विकेट गंवा दिए थे।
कप्तान रोहित शर्मा 6, शुभमन गिल 0 और विराट कोहली 6 रन बनाकर आउट हुए। इन तीनों का विकेट हसन ने लिया।इसके बाद जायसवाल और पंत ने चौथे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। हसन ने पंत को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। राहुल का विकेट मिराज ने और जायसवाल का विकेट नाहिद ने लिया।