चंडीगढ़-पंजाब के मोहाली में पुलिस ने एक फर्जी IAS अधिकारी को गिरफ्तार किया है, जो पूरी तरह से असली अधिकारी की तरह इलाके में घूमता था। वह अपनी कार पर बाकायदा “भारत सरकार” लिखी हुई प्लेट लगाकर चलता था। आरोपी नौकरी दिलाने के बहाने लोगों से ठगी करता था।
उसकी पहचान राजस्थान निवासी पवन कुमार के रूप में हुई है। मोहाली के थाना फेज-1 की पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को पता चला है कि वह दो लोगों को नौकरी दिलाने के बहाने मोहाली लाया था।
जांच में सामने आया है कि आरोपी बाहरी राज्यों से लोगों को नौकरी का झांसा देकर मोहाली लाता था और महंगे होटलों में ठहरता था। वह लोगों के सामने अपने प्रभावशाली संपर्कों का दिखावा करता था, जिससे कोई उस पर संदेह नहीं करता था। लेकिन इस बार, उसके व्यवहार ने उसे फंसा दिया।
बताया जा रहा है कि जिस होटल में वह ठहरा था, वहां वह कुछ लोगों को लेकर आया था। इसी दौरान किसी बात पर उसकी उनसे बहसबाजी हो गई। होटल के कर्मचारियों को उस पर शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया।