डेरा बाबा नानक : पंजाब में 4 विधानसभा हलकों गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला में आज यानि 20 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। उपचुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं डेरा बाबा नानक में शादी वाले लड़के ने भी वोट को प्राथमिकता दी है। युवक ने जिम्मेदारी समझते हुए पोलिंग बूथ पहुंच कर मतदान किया। दूल्हे जर्मनजीत सिंह ने बारात से पहले शादी के कपड़े पहन और सेहरा सजा कर अपनी वोट दी।
बारात चलने से पहले दूल्हे ने डाली वोट, सिर पर सेहरा सजा पहुंचा Polling Booth
Date: