चंडीगढ़ सेक्टर-38/40 लाइट पॉइंट के पास एक सड़क हादसे में आम आदमी पार्टी (AAP) नेता विक्रम पुंडीर के बेटे उदय सिंह की मौत हो गई, जबकि उसका 14 वर्षीय कजिन साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार बाइक अचानक बेकाबू होकर पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पोल भी झुक गया।
पुलिस के मुताबिक हादसे की सूचना राहगीरों द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद पीसीआर पार्टी मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत जीएमएसएच-16 ले जाया गया। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उदय को मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है।
थाना 39 पुलिस के अनुसार, उदय सिंह अपने कजिन साहिल को बाइक पर पीछे बैठाकर कहीं जा रहा था। जब वे सेक्टर-38/40 चौक के पास पहुंचे, तो बाइक की स्पीड काफी ज्यादा थी और उदय उससे नियंत्रण खो बैठा। पहले बाइक से साहिल नीचे गिरा, और इसके बाद उदय बाइक सहित फिसलता हुआ पोल से जा टकराया। इस जोरदार टक्कर में उदय के सिर में गंभीर चोट आई और अधिक खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया गया कि उसे हेड इंजरी हुई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोबाइल फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम को बुलाया और घटनास्थल की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराई गई।
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि हादसे के समय बाइक के सामने कोई जानवर आया था या ओवरस्पीडिंग के चलते ही नियंत्रण टूटा। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं ताकि हादसे की असली वजह सामने लाई जा सके।