कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने आज पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी संभालने की अपील की है। पार्टी के संसदीय दल का नेता निचले सदन में विपक्ष का नेता होगा। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 99 सीटें जीती हैं। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में लोकसभा चुनाव में पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी के योगदान की सराहना की गई और इस संबंध में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया। बैठक में पार्टी की संसदीय दल प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। कार्यसमिति ने एक प्रस्ताव भी पारित कर राहुल गांधी से विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी संभालने का आग्रह किया है। कांग्रेस संगठन के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संवाददाताओं को बताया कि कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी से विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी संभालने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कार्यसमिति के सदस्यों की बातें सुनीं और कहा कि वह जल्द ही इस संबंध में फैसला लेंगे।
Related Posts
यूक्रेन आपदा के लिए रूस से करवाई जाएगी भरपाई- अमेरिका
रूस-यूक्रेन युद्ध तीसरे साल में प्रवेश करने के बावजूद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वायु रक्षा प्रणालियों…
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकी हमला, 3 जवान घायल:सर्च ऑपरेशन के दौरान फायरिंग की
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शनिवार (27 जुलाई) की सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो…
शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन में पहुंचीं विनेश फोगाट
विनेश ने किसानों से कहा- आज आपको यहां बैठे 200 दिन हो गए, लेकिन जोश पहले दिन जैसा ही है।…