जगराओं—पंजाब में जगराओं के बरनाला-जालंधर हाईवे पर उस समय हंगामा हो गया, जब नहर पुल अखाड़ा पर ट्रैफिक जाम लग गया। सूचना मिलने पर जब पुलिस अधिकारी ट्रैफिक शुरू कराने के लिए मौके पर पहुंचा तो ट्रैफिक में फंसे कार सवार दो लोगों ने उल्टे पुलिस अधिकारी के साथ ही बहसबाजी करते हुए वर्दी पर हाथ डाल दिया। इतना ही नहीं पुलिस विभाग को लेकर गाली गलौज करते हुए पुलिस अधिकारी की कार का शीशा तक तोड़ दिया।पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान जसवीर सिंह निवासी किल्ली चाहला और गुरप्रीत सिंह निवासी किल्ली चाहला मोगा के रूप में हुई है पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है।
थाना सिटी के एएसआई बलविंदर सिंह ने बताया कि आज सुबह करीब नौ बजे पुलिस को सूचना मिली कि बरनाला- जालंधर हाईवे पर नहर पुल अखाडा के पास ट्रैफिक जाम लगने से वाहनों की लंबी लाइन लग गई है, जिस कारण आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सूचना के बाद थाना सिटी से पुलिस कर्मी राजदाीप सिंह को ट्रैफिक खुलवाने के लिए भेजा गया। इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक खुलवाने के लिए अपनी कार को नहर की पटरी पर खाली जगह पर गाडी खड़ी करनी चाही तो वहां मौजूद वरीजा गाड़ी सवार दो लोगो ने पुलिसकर्मी के पास आकर बहसबाजी करते हुए गाली गलौज करनी शुरू कर दी।