पंजाब के लुधियाना में रविवार (24 नवंबर) रात किराना स्टोर चलाने वाले व्यक्ति के साथ लोगों ने मारपीट की। दुकानदार पर आरोप है कि उसने 6 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ की। बच्ची के परिजनों को जब इस बात का पता चला तो वह दुकान पर पहुंच गए और दुकानदार को पीटना शुरू कर दिया।
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें लोग दुकानदार की चप्पल से पिटाई करते हुए दिख रहे हैं। थाना जमालपुर पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में ले लिया है।
घटना चंडीगढ़ रोड स्थित जीटीबी नगर की है। मोहल्ले में रहने वाली 6 साल की बच्ची पास की किराना की दुकान पर पेंसिल लेने के लिए गई थी। आरोप है कि दुकानदार ने इस दौरान बच्ची के साथ गलत हरकत की। बच्ची ने घर जाकर परिजनों को घटना के बारे में बताया। इसके बाद परिजन मोहल्ले के दूसरे लोगों के साथ दुकानदार के घर पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया।
जैसे ही दुकानदार बाहर आया तो लोगों ने उसके साथ मारपीट की। एक महिला ने उसे चप्पल से पीटा। दुकानदार की पत्नी उसे बचाने की कोशिश करती रही। उसने अपनी पत्नी की गोद में मुंह छुपा लिया। उसकी पत्नी महिला से छोड़ देने की गुहार लगाती रही।
दुकानदार की उम्र 40 साल है। वह 2 बच्चों का पिता है। उसके एक बेटा और एक बेटी है। घटना के बाद परिवार के लोगों ने बच्ची का सिविल अस्पताल में मेडिकल कराया। साथ ही मामले की सूचना जमालपुर पुलिस को दी।