पंजाब के 20 हजार सरकारी स्कूलों में आज (मंगलवार) मेगा पेरेंट्स टीचर मीटिंग (PTM) होगी। PTM में स्टूडेंट्स के पेरेंट्स के अलावा मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत सारे मंत्री और विधायक भी शिरकत करेंगे। सारी नई चुनी गई पंचायतों को भी PTM में शामिल होने का न्योता भेजा गया है। वहीं, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की तरफ से सभी काे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीटिंग में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। ताकि सरकारी स्कूलों के स्तर को उठाया जा सकें।
PTM सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगी। कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर मोहाली के सोहाना स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स में सुबह साढ़े नौ बजे पीटीएम में शामिल होंगी। जबकि कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल मोहाली के फेज-3 बी 2 स्कूल ऑफ एमिनेंस में जाएंगे। वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा मोहाली के फेज-11 स्कूल ऑफ एमिनेंस, हरभजन सिंह ईटीओ स्कूल ऑफ एमिनेंस छेहरटा और जंडियाला गुरु, हरदीप सिंह मुंडिया स्कूल ऑफ एमिनेंस डेराबस्सी, लालजीत सिंह भुल्लर GSSS कुराली, डॉ. रवजोत अपने विधानसभा क्षेत्र में शिरकत करेंगे। इसके अलावा अन्य मंत्री शिरकत करेंगे।