लुधियाना—फिटनेस व हेल्दी लाइफस्टाइल के मकसद से रविवार को सैकड़ों लोगों ने साइकलिंग की और लोगों को हेल्दी रहने के साथ-साथ नशों से भी दूर रहने का संदेश दिया। भारत साइक्लोथान की तरफ से एक कदम फिटनेस की ओर के बैनर तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
साऊथ सिटी की पैरागन मार्केट से शुरू हुई साइकिल रैली के बारे में जीएस ढिल्लों ने बताया कि आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में हर कोई आगे बढ़ना चाहता है और शार्टकट रास्ते अपनाता है, लेकिन कोई भी अपनी सेहत बारे में नहीं सोचता। आज हर दूसरा व्यक्ति मोटापे का शिकार हो रहा है, जिससे बीमारियां पैदा हो रही हैं।
इसी के चलते ही भारत साइक्लोथान की तरफ से एक कदम फिटनेस की ओर के बैनर तले साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में शहर के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और साइकिल चलाई। साइकिलिंग करने पहुंचे सैकड़ों युवाओं और अन्य लोगों ने फिट रहने का संदेश भी दिया।