एक तरफ शिरोमणि अकाली दल पार्टी गुटबाजी के कारण बंटती जा रही है, वहीं दूसरी तरफ अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बड़ा फैसला लेते हुए अकाली दल की कोर कमेटी को भंग कर दिया है। दरअसल, अकाली दल से बगावत करने वाले प्रमुख नेता जैसे प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा और बीबी जागीर कौर को इस कोर कमेटी में शामिल किया गया था। वे लोक सभा चुनाव हारने के बाद लगातार अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
गौरतलब है कि बागी गुट की ओर से अकाली दल के अध्यक्ष के खिलाफ श्री अकाल तख्त साहिब को एक शिकायत भी सौंपी गई है। इसके बाद सुखबीर बादल को अकाल तख्त साहिब पर तलब किया गया है। हालांकि, सुखबीर बादल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि वह एक विनम्र सिख के तौर पर श्री अकाल तख्त पर माथा टेकेंगे। अकाल तख्त साहिब में शिरकत करने से पहले अब सुखबीर बादल ने कोर कमेटी को भंग कर दिया है। फिलहाल वक्त ही बताएगा कि अब नई कोर कमेटी का गठन कब होता है।