जींद में आंधी से 150 पेड़ गिरे, 90 खंभे टूटे:सिविल अस्पताल के शीशे टूटकर बुजुर्ग पर गिरे, रातभर रहा ब्लैकआउट

जींद में रात को तेज आंधी चली। जिसके कारण 150 के करीब पेड़ गिर गए और 90 पोल टूट गए। बिजली बोर्ड के कंट्रोल रूम के साथ-साथ जिले भर में रात को ब्लैकआउट रहा। शहरी एरिया में रात 12 से 1 बजे तक और ग्रामीण एरिया में सुबह तक बिजली बहाल हो पाई।

आंधी के कारण सिविल अस्पताल के जनरल वार्ड में प्रथम तल पर बने कमरे के शीशे टूट गए और इसका कांच यहां उपचाराधीन घिमाना गांव के मरीज चांद राम पर जा गिरा। इससे चांद राम को हाथ, पैर, माथे पर चोटें आई। चांदराम को एमरजेंसी में इलाज के लिए दाखिल किया गया है। वहीं पेड़ गिरने से लिंक रास्ते बाधित रहे।
सुबह ग्रामीणों ने मिलकर पेड़ों को रास्ते से हटाया। इसके बाद रास्ते खुल पाए। बुधवार देर शाम को आई तेज आंधी के साथ घरों के अंदर तक रेत घुस गई। आंधी के कारण पेड़ गिरने लगे तो बिजली निगम ने बिजली सप्लाई बंद कर दी, ताकि नुकसान नहीं हो। हांसी रोड़ ट्रीटमेंट प्लांट के पास बिजली लाइन पर सफेदे का पेड़ टूट कर गिर गया। इससे तार टूट गई।जुलाना में शामलो कलां रोड पर पेड़ गिरने से रास्ता बंद हो गया। रात भर फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारी रास्तों को क्लियर करने में लगे रहे। 33 केवी गतौली के अधीन देशखेड़ा में बिजली की लाइन पर पेड़ गिरने से तार टूट गई। सेक्टर-9 सत्संग भवन और एकलव्य स्टेडियम के पास भी बिजली की तार टूट गई। कई स्थानों पर मकानों के ऊपर रखे लोहे के टीन उड़ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *