बॉलीवुड कलाकार एवं कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी के कनाडा के सरे शहर में हाल ही में खुले कप्स कैफे (रेस्टोरेंट) पर हुई फायरिंग मामले की जिम्मेदारी भारत के मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह उर्फ हरजीत लाड्डी ने ली थी।
जिसके बाद खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी कपिल शर्मा को धमकी दी थी। आइए जानते हैं कि आखिरकार ये हरजीत सिंह लाड्डी कौन है और पंजाब के एक छोटे से गांव से निकलकर कैसे आज खालिस्तानी आतंकियों का एक मुख्य मोहरा बन गया है।
BKI का पाकिस्तान से जुड़ा नेटवर्क चला रहा
खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह उर्फ हरजीत लाड्डी भारत का मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी है। जो पंजाब के नवांशहर जिले के गरपधाना गांव का रहने वाला है। वह फिलहाल जर्मनी और कनाडा से खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) की विदेशों में गतिविधियां संचालित कर रहा है। BKI का नेटवर्क पाकिस्तान से संचालित होता है और वधावा सिंह बब्बर के नेतृत्व में भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है।