पटियाला के सरकारी मेडिकल कॉल में उस समय सनसनी फैल गई, जब हॉस्टल के एक कमरे से एक छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। मृतक की पहचान 30 वर्षीय सुभाषनी के रूप में हुई है, जो चेन्नई की रहने वाली थी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। इस के साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, सुभाषनी एनेस्थीसिया विभाग की छात्रा थी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच के मुताबिक, छात्र शुक्रवार रात हॉस्टल के कमरे में दाखिल हुई, लेकिन अगले दिन शनिवार को कमरे से बाहर नहीं आई जबकि कमरा अंदर से ही बंद था। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद साथी छात्रों ने वार्डन को सूचना दी, जब वार्डन ने दरवाजा खोला तो कमरे में सुभाषनी बेसुध पड़ी हुई थीं। इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल पुलिस अधिकारी मृतक लड़की के परिजनों का इंतजार कर रहे हैं, जो चेन्नई से निकल चुके हैं और रविवार को पटियाला पहुंचेंगे। परिवार के आने के बाद ही अधिकारियों द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दे दी गई है।