Jalandhar में काला कच्छा गिरोह का आतंक, दहशत में इलाके लोग

Date:

 

जालंधर : ढिलवां गांव में सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू के आफिस के बिल्कुल नजदीक रहते इंडियन एयर फोर्स के रिटा. अधिकारी पवन शर्मा के घर में घुसे काला कच्छा गिरोह ने दहशत का माहौल पैदा कर दिया। काला कच्छा गिरोह के सदस्यों द्वारा डकैती की वारदात को अंजाम देने के लिए पवन शर्मा व उनकी पत्नी अंजू शर्मा को एक कमरे में बंद कर दिया गया।

पवन शर्मा की दिल्ली में रहती बेटी विजेता ने इस सबंध में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर उनके मम्मी-पापा बंद कमरे से शोर न मचाते तो काला कच्छा गिरोह के 7 सदस्य जिनके पास रॉडें, लाठियां तथा अन्य हथियार थे और उन्होंने फेस पर काला पेंट किया हुआ था और सभी ने काले कच्छे और काली बनानें पहने हुई थीं, उनके मम्मी-पापा को भी जानी नुक्सान पहुंचा सकते थे। उनके पापा ने पड़ोस में रहते अपनी किसी जान-पहचान वाले को फोन किया, जिसके बाद लोग उनके घर आ गए और उन्हें दरबाजा खोलकर कमरे से बाहर निकाला। तब तक काला कच्छा गिरोह के सदस्य फरार हो चुके थे।

पवन शर्मा की बेटी ने कहा कि दीवार फांदकर उनके घर लूट की नीयत से दाखिल हुए लुटेरों में से पहले एक ने खिड़की तोड़कर कमरे में प्रवेश किया और उसके बाद उसने अपने 6 साथियों को अंदर लाने के लिए ड्राइंग रूम का दरवाजा खोल दिया। उन्हें देखकर उनके मम्मी-पापा पूरी तरह से सहम गए थे।

पीड़िता ने बताया कि फरार हुए लुटेरों ने घर में पड़ा सारा सामान बिखेर दिया लेकिन वह कुछ लेकर जाने में सफल नहीं हो सके। मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू तथा संबंधित थाने की पुलिस भी पहुंच गई थी।  पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जालंधर में नशा छुड़ाओ केंद्र के पास युवक की हत्या

जालंधर---पंजाब के जालंधर वेस्ट हलके में स्थित बाबू जगजीवन...

कांग्रेस व अकाली दल को बड़ा झटका, 100 के करीब परिवार AAP में शामिल

  मोगा : आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित...

योगी सरकार का बड़ा तोहफा, रक्षाबंधन पर महिलाओं को तीन दिन तक मुफ्त बस यात्रा

  नेशनल -- रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर उत्तर प्रदेश...

पंजाब में एक और नेता ने अपने पद से दिया इस्तीफा

  पंजाब : पंजाब में लैंड पूलिंग पॉलिसी का विरोध...