दिल्ली में रविवार सुबह आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई। मिंटो रोड, मोती बाग और दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 की सड़कों पर पानी भरने से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके चलते 100 से ज्यादा फ्लाइट प्रभावित हुई हैं, इनमें 25 से ज्यादा फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है। कुछ फ्लाइट देरी से रवाना हुईं और कुछ को कैंसिल कर दिया गया है।
मानसून कल देश में दस्तक दे चुका है। यह केरल में अपने तय समय से 8 दिन पहले पहुंचा है। वहीं, आज से नौतपा की भी शुरुआत हो रही है, जो 2 जून तक रहेगा। इस दौरान भीषण गर्मी होती है।
मौसम विभाग ने आज देश के 21 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा उत्तराखंड में ओले गिरने और राजस्थान में धूल भरी आंधी-हीटवेव की चेतावनी दी है।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में शनिवार को बादल फटने के कारण बाढ़ की स्थिति बन गई। इससे 25 से ज्यादा वाहनों को नुकसान पहुंचा है। पहाड़ों से गिर रहे मलबे की वजह से हिंदुस्तान-तिब्बत रोड और नेशनल हाइवे-5 बंद हो गया।
मौसम विभाग ने राज्य के 12 जिलों में 27 और 28 मई को 40-50 kmph की रफ्तार से हवा, तेज बारिश और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है।