बरनाला—बरनाला के महल कलां विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को स्कूल बस पलटने से कंडक्टर की मौत हो गई। घटना गांव कलाल माजरा के किरपालेवाल लिंक रोड पर हुई। बस में सवार 32 बच्चे बाल-बाल बच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अमृतपाल सिंह कालू (30) के रूप में हुई है। बस में 32 बच्चे सवार थे। ड्राइवर ने बताया कि सामने से आ रहे वाहन को रास्ता देने के दौरान बस का नियंत्रण खो गया और वह पलट गई। दुर्घटना के समय बस की खिड़की में खड़े कंडक्टर बस के नीचे आ गए।
बस में सवार लगभग 32 स्कूली बच्चे सुरक्षित बच गए। घटना की सूचना मिलने पर स्कूली बच्चों के माता-पिता तुरंत मौके पर पहुंचे। हालांकि, एम्बुलेंस को पहुंचने में एक घंटे का समय लगा। मृतक के परिवार ने घटना की जांच की मांग की है।
एसएचओ शेरविंदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक अमृतपाल सिंह कालू गांव कलाल माजरा का रहने वाला था।
बरनाला में स्कूल बस पलटी, कंडक्टर की मौत:32 बच्चे बाल-बाल बचे
