सुल्तानपुर लोधी (धीर) : जब पूरा देश आजादी का जश्न मनाने में व्यस्त है, ऐसे समय में राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की जान बचाने के लिए जुटे हुए हैं। ब्यास नदी में लगातार बढ़ते जलस्तर ने प्रभावित गांवों के लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। संत सीचेवाल सुबह 8 बजे से ही ब्यास के आसपास के डूबे हुए इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के काम में लगे हुए थे।
उन्होंने गांव सांगर में एक परिवार के बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। संत सीचेवाल के सेवकों ने पिछले तीन दिनों में मंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से 125 से अधिक लोगों को बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया है। राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल प्रशासनिक अधिकारियों को लगातार निर्देश दे रहे हैं कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में प्राथमिकता के आधार पर तैनात रहें। वे विशेष रूप से ड्रेनेज विभाग के साथ निरंतर संपर्क में हैं।
गांव सांग्रा में मोटरबोट के जरिए पहुंचे संत सीचेवाल के साथ कपूरथला के अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर, सुल्तानपुर लोधी की एस.डी.एम. कालिया, एस.पी. कपूरथला गुरप्रीत सिंह और डी.एस.पी. हरगुरदेव सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने गांव सांग्रा में एक घर से दो बच्चों को उनकी मां सहित बाहर निकाला। उस घर के आसपास कई स्थानों पर 5 से 7 फीट तक पानी भरा हुआ है। मंड क्षेत्र के 8 से 10 गांव पानी से पूरी तरह घिरे हुए हैं और इन क्षेत्रों में पशुओं को लेकर बड़ी समस्या सामने आई है। गांव सांग्रा की एक महिला ने बताया कि उनके पास 10 भैंसें हैं, जिनमें से कई दूध देने वाली हैं। अगर पानी और बढ़ता है तो मवेशियों को बाहर निकालना बहुत मुश्किल हो जाएगा।