चंडीगढ़, 11 अप्रैल:
पंजाब सरकार के परिवहन विभाग ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए आज से अपने विभाग के कर्मचारियों की हाजिरी को ऑनलाइन कर दिया है। अब विभाग के सभी कर्मचारी दिन में दो बार अपनी हाजिरी ऑनलाइन लगाना सुनिश्चित करेंगे।
पंजाब के परिवहन मंत्री स लालजीत सिंह भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले पुरानी प्रणाली के तहत रजिस्टरों में हाजिरी दर्ज होती थी। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग के अधीन और एस.डी.एम. कार्यालयों में कार्यरत नियमित, आउटसोर्स, अनुबंध पर कार्यरत कर्मचारी, लैब अटेंडेंट सहित सभी कर्मचारियों को ऑनलाइन हाजिरी लगाने का प्रशिक्षण दिया गया है ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि विभाग के सभी कर्मचारियों की हाजिरी ‘एम सेवा ऐप’ के माध्यम से ऑनलाइन लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आज से सभी कार्यालयों और क्षेत्रीय दफ्तरों के कर्मचारी अपनी हाजिरी इस ऐप पर लगाना शुरू कर चुके हैं।
स भुल्लर ने आगे बताया कि सभी कर्मचारियों के लिए एम सेवा लॉगिन तैयार कर दिए गए हैं और उन्हें उपयोग संबंधी गाइड भी उपलब्ध करवाई गई है, जिसके बाद यह ऑनलाइन हाजिरी प्रणाली शुरू की गई है।
परिवहन मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि कोई भी कर्मचारी घर बैठे ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगा सकेगा, क्योंकि इसमें जीओ-फेंसिंग के साथ-साथ लॉन्गीट्यूड और लैटीट्यूड सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया गया है, जिससे हाजिरी लगाते समय कर्मचारी की लोकेशन कार्यालय के निकट ही दर्शाई जाएगी।
स भुल्लर ने आगे कहा कि यदि किसी कर्मचारी को कार्यालय से बाहर किसी कार्य के लिए जाना होगा, तो संबंधित कर्मचारी मोबाइल के माध्यम से अपनी लोकेशन साझा करेगा। उन्होंने कहा कि इस कदम से जहां विभाग की कार्यकुशलता बढ़ेगी, वहीं आम जनता की समस्याएं और शिकायतें भी प्रभावी रूप से हल होंगी।
———