तरनतारन (ब्यूरो चीफ) – पाकिस्तान से उड़कर आने वाले ड्रोन अब पंजाब में नशे और हथियारों की खेप नहीं गिरा पाएंगे। थोड़ी देर बाद तरनतारन पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब पुलिस को अत्याधुनिक एंटी-ड्रोन सिस्टम सौंपने जा रहे हैं। एंटी ड्रोन सिस्टम मिलने पंजाब देश का पहला राज्य बन जाएगा, जहां पुलिस के पास ‘सेकंड लाइन ऑफ डिफेंस’ के तौर पर यह हाईटेक हथियार होगा।
जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार इस प्रोजेक्ट पर ₹51.4 करोड़ खर्च कर रही है और सीमा पर 9 एंटी-ड्रोन यूनिट्स तैनात किए जाएंगे। यह सिस्टम पाकिस्तान से आने वाले हर ड्रोन की उड़ान को पकड़कर उसकी लोकेशन ट्रैक करेगा और उसे गिरा देगा। सरकार को भरोसा है कि इसके लगने से नशे की तस्करी में बड़ा गिरावट आएगी और सीमा के पास बसे गांव ज्यादा सुरक्षित होंगे।
पंजाब पुलिस पहले से ही नशे के खिलाफ कई सख्त कदम उठा रही है। पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में 24 घंटे निगरानी, ड्रोन सर्च ऑपरेशन, संयुक्त नाके और 5,500 होमगार्ड की तैनाती करके नशे की सप्लाई चेन को पूरी तरह से तोड़ा जा रहा है। पिछले साल BSF ने सिर्फ पंजाब में ही 294 ड्रोन पकड़े थे, जो तस्करी की गंभीरता दिखाता है।
एंटी-ड्रोन सिस्टम के आने के बाद अब तस्करी का यह रास्ता लगभग बंद होने की उम्मीद है। मान सरकार का दावा है कि यह सिर्फ तकनीक नहीं, बल्कि पंजाब के युवाओं को नशे के जाल से बचाने की सबसे बड़ी ढाल है।
पाकिस्तान के ड्रोन अब नहीं पार कर पाएंगे पंजाब की सरहद,
Date: