चंडीगढ़–चंडीगढ़ में स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में आधी रात को पुलिस पहुंच गई, जिसे देख सभी छात्र हैरान हो गए। पुलिस ने सभी छात्रों के आईडी कार्ड चेक किए और हॉस्टल के रूम की भी तलाशी ली। पुलिस ने बाहर खड़े वाहनों की भी जांच की। यह जांच पुलिस स्टेशन-11 की टीम ने की। पंजाब यूनिवर्सिटी के चुनाव आने वाले हैं, इसे लेकर पुलिस पहले से ही चौकसी बरत रही है।
पीयू में चुनाव की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही तय होने वाली है। चुनाव को लेकर छात्र पहले से ही तैयारियों में जुट गए हैं। इसे देखते हुए पुलिस भी किसी तरह की ढील नहीं बरतना चाहती। इसी कारण पुलिस की नजर बाहर से आने वाले लोगों (आउटसाइडर) पर है। पुलिस ने जो आधी रात को पीयू में रेड की, उसका मकसद भी यही था कि कोई बाहरी व्यक्ति चुनाव के दौरान पीयू का माहौल खराब न कर सके।
चंडीगढ़ PU में देर रात पुलिस की छापेमारी
Date: