केदारनाथ धाम के दर्शन करने के लिए गए तीर्थयात्री उस समय बाल-बाल बचे जब हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करवानी पड़ी। हादसे के दौरान हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 7 लोग फिलहाल सुरक्षित हैं। दरअसल सिरसी हेलीपैड से 6 तीर्थयात्री केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए निकले थे। इसी बीच अचानक तकनीकी खराबी के कारण हेलीपैड पर उतरने से पहले हेलीकॉप्टर हवा में लहराने लगा। इसके बाद तुरंत हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर हेलीपैड से करीब 100 मीटर पहले हवा में लहराता रहा। फिलहाल डीजीसीए ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
घटना की जानकारी देते हुए जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि कैप्टन कल्पेश क्रेटन एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर के पायलट थे। शुक्रवार को जब तमिलनाडु के 6 यात्रियों को लेकर हेलीपैड पर लैंडिंग शुरू हुई तो हेलीकॉप्टर हवा में गोते खाने लगा। जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और यात्रियों की मदद कर उन्हें मंदिर तक पहुंचाया।