पंजाब : पंजाब की पंथक सियासत में एक और पार्टी जुड़ गई है। खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह की राजनीतिक पार्टी की घोषणा कर दी गई है। इस पार्टी की घोषणा श्री मुक्तसर साहिब में अमृतपाल सिंह गुट द्वारा आयोजित एक सम्मेलन के दौरान की गई। इस पार्टी का नाम ‘अकाली दल वारिस पंजाब दे’ रखा गया है।पहले अमृतपाल सिंह की वारिस पंजाब दे की जत्थेबंदी थी। अब सियासी पार्टी के तौर पर रजिस्टर्ड हो गई है। पहले इस पार्टी का नाम अकाली दल आनंदपुर साहिब के नाम पर रखा जाना था लेकिन चुनाव आयोग ने अकाली दल वारिस पंजाब दे नाम को मंजूरी दी। बता दें कि चुनाव कमीशन के पास 3 नाम भेजे गए थे।
इस पार्टी की घोषणा अमृतपाल सिंह के गुट द्वारा ‘पंथ बचाओ, पंजाब बचाओ, पंथिक एकता’ के दौरान की गई है। इस अवसर पर पार्टी की घोषणा के साथ-साथ पार्टी का एजेंडा भी साझा किया गया तथा पार्टी में भर्ती के लिए विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए। अमृतपाल सिंह पार्टी अध्यक्ष होंगे। पार्टी चलाने के लिए 7 सदस्यीय समिति बनाई गई है। इस दौरान सिख संस्थाओं को सशक्त बनाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।