फाजिल्का—फाजिल्का जिले में घरों से कूड़ा उठाने को लेकर नगर कौंसिल सख्त होती दिखाई दे रही है l बताया जा रहा है कि नगर कौंसिल के कर्मचारियों ने कई घरों से कूड़ा उठाने से इनकार कर दिया है l जिसके पीछे बड़ी वजह है कि लोगों को समझाने के बावजूद गीला और सूखा कूड़ा अलग नहीं किया जा रहा और गलियों में कूड़ा फेंका जा रहा है l आदर्श नगर पहुंचे अधिकारियों ने कार्यवाही की चेतावनी दी है l
जानकारी देते हुए नगर कौंसिल के अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि उनके द्वारा रोजाना विभिन्न इलाकों में चेकिंग की जा रही है l कई बार लोगों को गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग करने की अपील की जा चुकी है और बोला गया कि नगर कौंसिल की गाड़ी में भी गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग डाला जाए l इसके बावजूद लोग उनका साथ नहीं दे रहे और अब वह चेकिंग पर निकले है l
आज भी साथ न देने वाले कई घरों से कूड़ा लेने से इनकार कर दिया गया है l जो लोग घरों के बाहर गलियों में कूड़ा फेंक रहे है, उनको भी चालान की चेतावनी दी है l उन्होंने बताया कि फाजिल्का में करीब 20 टन कूड़ा रोजाना एकत्र हो रहा है l जिन्हें अलग अलग डंप साइट पर भेजा जा रहा है और विभिन्न प्रोसेसिंग यूनिट के तहत मशीनों में डाला जा रहा है, लेकिन लोगों का साथ न होने के चलते अब विभाग कार्यवाही करने के लिए मजबूर होगा l
फाजिल्का में नगर कौंसिल का कूड़ा लेने से इनकार:गीला-सूखा कचरा अलग नहीं कर रही जनता
Date: