पंजाब: कैंसर मामले में दिए गए बयान के बाद क्रिकेटर व राजनेता नवजोत सिद्धू व पत्नी नवजोत कौर सिद्धू की मुश्किलें बढ़ गई है। छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने दोनों को लीगल नोटिस जारी किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिविल सोसायटी ने दंपति को 7 दिन के अंदर इलाज से संबंधित दस्तावेज पेश करने के लिए कहा है। बता दें कि कुछ दिन पहले नवजोत सिद्धू ने कैंसर रोग संबंधी अमृतसर स्थित आपके आवास पर प्रेस कांफ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने कैंसर को लेकर डाइट प्लान की बात कही थी।
सूत्रों के अनुसार दंपति से सिविल सोसायटी ने कहा है कि नवजोत सिद्धू व उनकी पत्नी या तो माफी मांगे या फिर 100 मिलियन डॉलर (850 करोड़ रुपए) का क्षतिपूर्वी दावा किया जाएगा। सिविल सोसायटी ने भ्रमित जानकारी संबंधी किए दावों का स्पष्टीकरण भी मांगा है जिसमें उन्होंने कहा था कि पत्नी को कैंसर की स्टेज 4 में लाइफ स्टाइल व डाइट बदलने से बीमारी को मात दी है। सिद्धू ने कहा कि 40 दिनों में डाइट में बदलाव करके इस कैंसर रोग को मात दी है।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद लोग भ्रमित हो गए और एलोपेशी मेडिसन ने भी इसका विरोध जताया। वहीं सिविल सोसायटी ने नवजोत कौर सिद्धू से पत्र में स्पष्टीकरण मांगते हुए लिखा है कि आपके पति ने कैंसर को लेकर जो दावा किया है क्या आप भी उनका समर्थन करते हैं, आपने जो भी एलोपेथी मेडिसिन का इलाज करवाया है उससे आपको कोई लाभ नहीं हुआ। आपके कैंसर फ्री होने में आपकी डाइट, नीम पत्ता, नींबू पानी, तुलसी पत्ता, हल्दी का उपयोग किया है एलोपेथी मेडिसन का इस्तेमाल नहीं किया।