नेशनल डेस्क: गाजा पट्टी में इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष ने हालात को और भयावह बना दिया है। बीते रविवार को हुए इजराइली हवाई हमलों में कम से कम 33 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं। अस्पताल अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।
इजराइली सेना ने दावा किया कि उसने गाजा में 24 घंटे के भीतर 130 ठिकानों पर हमले किए। सेना के अनुसार, इन हमलों का मकसद हमास के कमांड और कंट्रोल केंद्र, हथियार भंडार और अन्य सैन्य ठिकानों को निशाना बनाना था। सेना ने यह भी कहा कि इन हमलों में कई आतंकवादी मारे गए हैं।
गाजा शहर स्थित शिफा अस्पताल के निदेशक डॉ. मोहम्मद अबू सेलमिया ने बताया कि इजराइली हमले में दो घरों को निशाना बनाया गया, जिससे 20 लोगों की जान चली गई और 25 घायल हो गए। इसके अलावा, गाजा के मुवासी इलाके में हुए एक अन्य हमले में 13 लोग मारे गए। मुवासी एक तटीय क्षेत्र है, जहां युद्ध के चलते विस्थापित हुए लोग तंबुओं में रह रहे हैं।