चंडीगढ़-पंजाब सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए नया प्रोजेक्ट लाने जा रही है। इसका नाम हिफाजत रखा गया है। आज (6 मार्च) सरकार इन प्रोजेक्ट को लॉन्च करेगी। कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर चंडीगढ़ में इसका शुभारंभ करेंगी।
इस प्रोजेक्ट को लाने का मकद किसी भी तरह की हिंसा से पीड़ित महिलाओं को तुरंत सहायता पहुंचाना होगा। ब्लॉक स्तर पर पहले से बनाए गए वन स्टॉप सेंटर इसमें मदद करेंगे। इसके अलावा ‘सखी वेब पोर्टल’ के जरिए बचाव कार्यों की निगरानी की जाएगी।
महिलाएं मुश्किल की घड़ी में किसी भी समय डायल 181 हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा सकती हैं, जहां से उन्हें जरूरी सहायता प्रदान की जाएगी।
हिफाजत प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद किसी भी महिला को 10 मिनट में सहायता पहुंचाने का दावा किया गया है। पूरे पंजाब में कहीं भी महिला के साथ किसी भी तरह की हिंसा होती है तो वह डॉयल 181 पर तुरंत सूचना दे सकती है। दावा किया गया है कि यह देश में अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट है। महिलाओं की समस्याओं को निपटाने की जिम्मेदारी सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विभाग की होगी। इसके लिए विभाग के प्रोटेक्शन अफसर को गाड़ी की सुविधा भी दी जाएगी।