हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिसके तहत मुख्यमंत्री मुफ्त इलाज योजना (MMMIV) के तहत पात्र मरीजों को 3 लाख रुपये तक की मुफ्त किडनी और लिवर ट्रांसप्लांट सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
राज्य के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने बताया कि इस पहल से चिन्हित मरीज रोहतक स्थित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PGIMS) में अत्यधिक लागत की चिंता किए बिना गंभीर गुर्दे और यकृत प्रत्यारोपण करवा सकेंगे। इन निर्णयों का उद्देश्य अत्यंत जरूरतमंद लोगों को जीवन रक्षक चिकित्सा उपचार उपलब्ध कराना है, तथा यह सुनिश्चित करना है कि वित्तीय बाधाओं के कारण किसी को भी आवश्यक स्वास्थ्य सेवा से वंचित न होना पड़े।
इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य सेवा संस्थान में पहली बार इस सुविधा की शुरूआत, इस अंतर को पाटने और समाज के सबसे कमजोर वर्गों को व्यापक देखभाल प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।