फरीदकोट–पंजाब के फरीदकोट में स्वतंत्रता दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में पहुंचे सीएम भगवंत सिंह मान को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर की अगुआई में सैकड़ों किसानों ने सीएम से मुलाकात करने के नेहरू स्टेडियम जाने के लिए पुलिस के एक बेरिकेड्स को भी तोड़कर आगे बढ़ना चाहा, लेकिन पुलिस ने अगले बेरिकेड्स पर ही उन्हें रोक लिया।
किसानों के साथ अग्निवीर आकाशदीप सिंह के माता-पिता भी साथ थे जोकि अपने बेटे को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए सीएम से मिलना चाहते थे। लेकिन पुलिस प्रशासन ने उनकी भी मुलाकात नहीं करवाई। इस मौके पर अग्निवीर के पिता बलविंदर सिंह और माता कर्मजीत कौर ने बताया कि उनके बेटे ने ड्यूटी के दौरान जम्मू कश्मीर में शहादत दी, लेकिन उसे शहीद का दर्जा नहीं दिया गया।
किसान नेता इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हमारे बच्चे सेना में भर्ती होकर दुश्मनों से मुकाबला करके शहीद हो रहे हैं और दूसरी तरफ सरकार परिवार की बात सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि वह अग्निवीर के परिवार को सीएम से मिलवाना चाहते थे, साथ ही शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों पर हुए जुल्म के बारे सवाल पूछना चाहते थे, लेकिन प्रशासन और सरकार डरी हुई है।