पंजाब समेत भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी कहर बरपा रही है। एक तरफ देश में चुनाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। विपक्षी नेता एक दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे हैं। लेकिन दूसरी ओर गर्मी ने भी हमले तेज कर दिए है। जिस से मौतों की गिण्ती बढ़ती रही है। ताजा मामला बिहार का है, जहां चुनाव से पहले 24 घंटे में गर्मी के कारण 10 मतदानकर्मियों समेत 14 लोगों की मौत हो गई। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सबसे ज्यादा मौतें भोजपुर में हुईं, जहां चुनाव ड्यूटी पर तैनात पांच अधिकारियों की गरमी के कारण मौत हो गई। बयान में कहा गया है कि रोहतास में तीन चुनाव अधिकारियों की मौत हो गई, जबकि कैमूर और औरंगाबाद जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य के अलग-अलग हिस्सों में चार और लोगों की मौत हो हुई है।