फाजिल्का—फाजिल्का की सदर थाना पुलिस ने गांव थेहकलंदर के पास गश्त के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिससे 100 ग्राम अफीम बरामद हुई है l पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी गांव बहक खास का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
थाना सदर के एसएचओ हरदेव सिंह बेदी ने बताया कि पुलिस अधिकारी गुरनाम सिंह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे। गांव थेहकलंदर टोल टैक्स के नजदीक एक व्यक्ति को शक की बिनाह पर रोक कर चेक किया गया। उससे 100 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी पर पहले कोई मामला दर्ज नहीं है।
पकड़े गए आरोपी की पहचान रणबीर सिंह उर्फ राणा गांव बहक खास के रूप में हुई है। जिसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और पूछताछ की जाएगी।