कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने सरकारी स्कूलों का किया दौरा, विद्यार्थियों के साथ खाया मिड-डे मील

 

कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ने आज जहां सरकारी स्कूलों का दौरा किया, वहीं उन्होंने विद्यार्थियों के साथ बैठकर मिड-डे मील भी खाया। दरअसल कैबिनेट मंत्री ने आज सरकारी प्राइमरी स्कूल पट्टी रूपा और मोगा-1, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल जनार का दौरा किया। इस अवसर पर मोगा हलके की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा, विधायक अमृतपाल सिंह सुखानंद, विधायक मंजीत सिंह बिलासपुर, विधायक दविंदरजीत सिंह लाडी धोस, डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता शिक्षा क्षेत्र में सुधार करना है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की दूरदर्शी सोच के कारण हर स्कूल को नया स्वरूप देने का प्रयास किया जा रहा है। राज्य के स्कूलों के शिक्षक बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करें, इसी मकसद से सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों को दूसरे देशों में प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है। यदि विद्यालय का मुखिया अच्छा होगा तो विद्यालय का परिणाम भी अच्छा होगा। उत्कृष्ट विद्यालय तभी खोले जा रहे हैं जब बच्चों को तकनीकी शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है।

इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने एनएचएआई का मुद्दा उठाया और कहा कि पंजाब सरकार परियोजनाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान अपने स्तर पर बैठकें कर रहे हैं, जो भी छोटी-मोटी समस्याएं आ रही हैं, उन्हें जल्द ही निपटा लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *