पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार आज (3 जुलाई) गुरुवार को कैबिनेट विस्तार किया जा रहा है। सरकार का 3 साल में यह सातवां मंत्रिमंडल विस्तार होगा। इस दौरान कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल की संभावना है। लुधियाना वेस्ट से नवनिर्वाचित विधायक संजीव अरोड़ा की भी मंत्रिमंडल में एंट्री होगी । शपथ समारोह राजभवन में दोपहर एक बजे होगा।
लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक संजीव अरोड़ा का मंत्रिमंडल में शामिल होना लगभग तय है। उन्हें हाउसिंग डिपार्टमेंट या इंडस्ट्री की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सरकार मंत्रिमंडल में अन्य नए नेताओं को शामिल करेगी या नहीं। पंजाब में मुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल में 18 मंत्री हो सकते हैं।