चंडीगढ़— एक और बड़ी सफलता में पंजाब एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने एसएएस नगर पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में दविंदर बंबीहा गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से .32 बोर की दो पिस्तौलें और सात कारतूस बरामद किए हैं।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने आज बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान एसएएस नगर के महिमदपुर गांव निवासी हरिंदर सिंह और एसएएस नगर के वराणा गांव निवासी गुरजिंदर सिंह के रूप में हुई है।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अमेरिका स्थित कुलवीर सिंह उर्फ लाला बैनिपाल, जो विदेशी मूल के गैंगस्टर लक्की पटियाल का सहयोगी है, के इशारे पर काम कर रहे थे। दोषी लाला बैनिपाल पहले भी एसएएस नगर में दो अलग-अलग हमलों की साजिश रच चुका है, जिसमें सितंबर 2023 में एक फाइनेंसर और दिसंबर 2023 में विरोधी गिरोह के एक सदस्य को निशाना बनाना शामिल था।
डीजीपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इन आरोपियों को ट्राइसिटी क्षेत्र में कई अपराधों को अंजाम देने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में गहन जांच की जा रही है ताकि इनके अन्य सहयोगियों और संबंधों का पता लगाया जा सके।