आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य का पुलिस प्रशासन लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इसी तरह फाजिलका जिले की पुलिस ने 4 नशा तस्करों को काबू कर बड़ी सफलता हासिल की है। इसके साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 1 किलो 560 ग्राम हेरोइन और 8 लाख रुपये की ड्रग मनी भी बरामद की है।
मामला अबोहर का है जहां एंटी नारकोटिक्स सेल अबोहर के प्रभारी एएसआई मंजीत सिंह साथी कर्मचारियों के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान आभा लाइब्रेरी के सामने एक आई-टेन कार खड़ी दिखी। पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में कार की जांच की तो कार में 1 किलो 560 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। वहीं, पुलिस ने कार सवार चारों युवकों को भी हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जसविंदर सिंह उर्फ सोनू निवासी अबोहर, अमनप्रीत सिंह उर्फ डॉली निवासी नूरशाह उर्फ वल्लेशाह उत्तर, गुरविंदर सिंह उर्फ काका निवासी श्री गंगानगर और गुरजीत सिंह उर्फ गीतू श्री गंगानगर के रूप में हुई है। इसके बाद जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो उनके पास से 8 लाख रुपये की ड्रग मनी और एक ट्रॉली समेत न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर भी बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस अधिकारियों द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।