देश में लोकसभा चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने इंडिया अलायंस को समर्थन देने का ऐलान किया है। उन्होंने घोषणा की है कि टीएमसी इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करेगी और बाहर से समर्थन देगी। बता दें कि ममता बनर्जी का यह बयान तब सामने आया है जब देश में सात चरणों में से चार चरण के चुनाव हो चुके हैं और सिर्फ तीन चरण के चुनाव बचे हैं।
टीएमसी सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस बयान पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ममता बनर्जी से सवाल उठाते हुए कहा कि आख़िर किस चीज़ ने ममता बनर्जी को इंडिया अलायंस छोड़ने के लिए प्रेरित किया? इसके साथ ही अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि भारत गठबंधन तेजी से आगे बढ़ रहा है और सरकार बनाने के करीब है। इसी लिए एक अवसरवादी राजनीतिक नेता के रूप में उन्होंने अग्रिम समर्थन देने के बारे में सोचा। ताकि वे इंडिया अलायंस के समर्थन से उन्हें पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने में मदद कर सकें। उन्हें (ममता बैनर्जी) को अब ज़मीनी हकीकत का एहसास हो रहा है कि मतदाता इंडिया अलायंस की ओर बढ़ रहे हैं। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौंधीर ने एक बार सवाल उठाते हुए कहा था कि आखिर किस वजह से उन्होंने इंडिया अलायंस छोड़ा? उन्होंने (ममता बैनर्जी) आज तक इस बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया…?