पंजाब : विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। बता दें कि, तरनतारन में विधानसभा उपचुनाव होने जा रहे हैं, जिसके लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवार की घोषणा की है। मिली जानकारी के अनुसार भाजपा ने हरजीत सिंह संधू को तरनतारन से टिकट दिया है।
बता दें कि यह सीट ‘आप’ विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद खाली हुई थी। आपको ये भी बतां दे कि, जब भी किसी विधायक के निधन, इस्तीफे या अयोग्यता के कारण कोई सीट खाली होती है, तो 6 महीने के भीतर चुनाव कराना अनिवार्य होता है।