हिसार—बिश्नोई समाज के बड़े संत स्वामी राजेंद्रानंद जी का आज निधन हो गया। वह हरिद्वार आश्रम में रहते थे और अपना पूरा जीवन गायों की सेवा में लगा दिया था। उनके निधन से बिश्नोई समाज और सनातन धर्म से जुड़े लोग दुखी हैं।
उनके निधन के कारण हिसार बिश्नोई मंदिर में कल शनिवार को होने वाला कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने शोक जताते हुए कहा कि स्वामी राजेंद्रानंद जी का अचानक दिल का दौरा पड़ने से देहांत होना बेहद दुखद है। यह उनके सभी अनुयायियों और मेरे लिए एक ऐसी क्षति है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती।
स्वामी राजेंद्रानंद जी गायों की सेवा के लिए कथाएं करते थे और उसमें मिलने वाला सारा दान गौ कल्याण के लिए दे देते थे। वह अक्सर हिसार, फतेहाबाद और आसपास के क्षेत्रों में जाकर गौ सेवा का प्रचार करते थे।