हरियाणा के यूट्यूबर अरमान मलिक की दो शादियों का मामला इन दिनों सुर्खियों में है। केस अदालत तक पहुंच चुका है। अब इस मामले में अरमान मलिक ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इसी मुद्दे पर एक वीडियो और पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें वह एक नामी वकील से शादियों को लेकर सवाल पूछ रहे हैं।
अरमान ने वकील को कहा कि वह हिंदू समाज से आते हैं। उन्होंने पहले पायल से शादी की, और पायल की सहमति से कृतिका से विवाह कर लिया। “क्या इस मुद्दे पर मेरे खिलाफ पूरे हिंदुस्तान में कोई भी शिकायत कर सकता है, या सिर्फ पायल ही शिकायत कर सकती है?”
इस पर वकील ने जवाब दिया कि इस मामले में केवल उनकी पत्नी पायल ही उनके खिलाफ द्विविवाह (बिगैमी) का मामला दर्ज कर सकती है, अन्य कोई व्यक्ति शिकायत नहीं कर सकता। हालांकि वकील ने यह भी कहा कि हिंदू कानून के अनुसार, एक हिंदू व्यक्ति एक समय में केवल एक ही शादी कर सकता है। यह गैरकानूनी तब भी बनता है, जब पत्नी को इस पर आपत्ति हो।