अमृतसर–अमृतसर के मजीठा रोड स्थित रामनगर कॉलोनी में बीती रात एक सनसनीखेज घटना हुई, जहां पूर्व अकाली दल के सरपंच कमल के घर के बाहर कुछ अज्ञात युवकों ने फायरिंग की और बोतलें फेंककर हमला किया। इस हमले में सरपंच के बेटे को गोली लगी है, जिसे गंभीर हालत में गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, देर रात हमलावर कमल के घर पहुंचे और गोलीबारी शुरू कर दी। हमले के दौरान परिजनों ने बताया कि युवकों ने न केवल फायरिंग की, बल्कि बोतलें भी फेंकी जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
कमल ने बताया कि इससे पहले भी कुछ लोग उनके घर आए थे और उनके किराएदार को धमकी दी थी कि 20 हजार रुपए तैयार रखो, नहीं तो सभी को मारकर जाएंगे। बीती रात फिर वही आरोपी आए और गोलियां चलाईं, जिसमें उनका बेटा घायल हो गया।
अमृतसर में पूर्व अकाली सरपंच के घर फायरिंग:बेटे को लगी गोली, हालत नाजुक
Date: