चंडीगढ़—चंडीगढ़ से बीजेपी की पूर्व सांसद किरण खेर को सेक्टर 7 में अलॉट किए गए मकान में लाइसेंस फीस के तौर पर करीब 13 लाख रुपए का बकाया है। भाजपा नेता को असिस्टेंट कंट्रोलर (एफएंडए) रेंट्स की ओर से उनके सेक्टर 8-ए स्थित कोठी नंबर 65 पर 24 जून 2025 को इस बाबत नोटिस भेजा गया है। जिसमें उन्हें जल्द पैसा जमा कराने को कहा गया है, बकाया पैसा जमा नहीं करन पर कुल बकाया राशि पर 12 फीसदी ब्याज भी लगेगा।
बता दें कि प्रशासन की ओर से पूर्व सांसद को 12,76,418 रुपए का नोटिस भेजा गया है। यह राशि सेक्टर-7 में स्थित सरकारी मकान T-6/23 के बकाया लाइसेंस शुल्क (किराया) और जुर्माने की है, जिसमें कुछ हिस्सों पर 100% और 200% तक का जुर्माना लगाया गया है।