चंडीगढ़, 6 मार्च, 2025
पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं कांग्रेस नेता बलबीर सिंह सिद्धू ने आगामी जिला परिषद एवं ब्लॉक समिति चुनावों को लेकर मोहाली के फेज़ -1, औद्योगिक क्षेत्र कार्यालय में मोहाली हलके के कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान उन्होंने आने वाली आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए उसकी झूठी नीतियों का जिक्र किया। सिद्धू ने कहा, “हम आगामी जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के लिए तैयारी कर रहे हैं।”
भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब के लोग मौजूदा भगवंत मान सरकार से तंग आ चुके हैं क्योंकि आप सरकार उन दावों और वादों को पूरा करने में बुरी तरह विफल रही है जिनके आधार पर आम आदमी पार्टी राज्य में भारी बहुमत के साथ सत्ता में आई थी।’’
उन्होंने आगे कहा, “पंजाब के लोग इन काउंसिल चुनावों को जीतकर आम आदमी पार्टी को अच्छा सबक सिखाने के लिए तैयार हैं।”
आप सरकार की काली करतूतों पर निशाना साधते हुए सिद्धू ने कहा कि इन चुनावों में आप सरकार की गुंडागर्दी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अगर उनकी सरकार किसी भी कांग्रेसी कार्यकर्ता के साथ धक्का-मुक्की करती है तो वह खुद उस कांग्रेसी कार्यकर्ता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे।
इसके अलावा सिद्धू ने भगवंत मान सरकार के झूठे वादों पर लोगों का ध्यान केंद्रित करते हुए कहा, “आप सरकार ने पिछले तीन सालों में झूठे विज्ञापन छपवाने, झूठे वादे करने और लोगों को बेवकूफ बनाने के अलावा कुछ नहीं किया है।”
सिद्धू ने आगे कहा, “कांग्रेस पार्टी जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में आम आदमी पार्टी के अहंकार का मुंहतोड़ जवाब देगी और बहुमत से जीत हासिल करेगी।”