स्थानीय एम. आर. सरकारी कॉलेज के हिंदी विभाग द्वारा ‘हिंदी साहित्य परिषद’ के अंतर्गत जिला भाषा विभाग, फाजिल्का के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस को समर्पित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आयोजित निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में लगभग 35 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति प्रेम को सुदृढ़ करना व मातृभाषा में रोजगार के प्रति जागरूक करना है। निर्णायक मंडली डॉ. गुरप्रीत सिंह तथा प्रोफेसर नवदीप सिंह द्वारा दिए गए परिणामानुसार निबंध लेखन प्रतियोगिता में छात्रा शाईना, रीना, वीरपाल कौर (स्नातक तृतीय) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में वंश कुमार (स्नातक द्वितीय) रोहित (स्नातक तृतीय) अमन रानी (स्नातक द्वितीय) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में अमन रानी, वंश कुमार (स्नातक द्वितीय) भूमिका (स्नातक प्रथम) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल किया। समस्त विजेताओं को जिला भाषा विभाग के अध्यक्ष भूपिंदर उतरेजा तथा कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. गुरमिंदर कौर द्वारा सम्मानित किया गया। प्राचार्या महोदया ने हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मंजू व प्रोफेसर अनीता राज को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। |
